अमरावती
पद्माकर मांडवधरे को डॉ. बाबा साहब आंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार
जागतिक आंबेडकरवादी साहित्य मंडल ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि.1 – जागतिक आंबेडकरवादी साहित्य महामंडल की ओर से दिक्षा भूमि सभागृह नागपुर में डॉ. बाबा साहब आंबेडकर स्मारक समिति अध्यक्ष भंते नागार्जुन सुरई ससाई के हस्ते कवि पद्माकर मांडवधरे को डॉ. बाबा साहब आंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
साहित्य महामंडल के आठवें वर्धापन दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह व ग्रंथ प्रकाशन समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह की अध्यक्षता प्रा. दीपक खोब्रागडे ने की तथा उद्घाटन मानसिक रोग तज्ञ डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम के हस्ते किया गया. इस समय डॉ. रविंद तिरपुडे, डॉ. गोविंदराव कांबले, सुजित मुरमाडे, डॉ. सुमा टी. रोडणकर आदि उपस्थित थे.कवि पद्माकर मांडवधरे को पुरस्कार प्राप्त होने पर उनका अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गई.