अमरावतीमहाराष्ट्र

पडोले, अरबट, हरणे व मालवीय डीपीसी में शामिल

विशेष निमंत्रित के तौर पर हुआ नाम निर्देशन

अमरावती /दि.12– अमरावती जिला नियोजन समिति पर शिवसेना (शिंदे गुट) के जिला प्रमुख अरुण पडोले व गोपाल अरबट सहित निशांत हरणे व धारणी निवासी शैलेश मालवीय का विशेष निमंत्रित सदस्य के तौर पर नाम निर्देशन किया गया है. जिसे राज्य सरकार के नियोजन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए मान्यता प्रदान की गई है. जिसके चलते अब इन चारों गणमान्यों द्वारा जिला नियोजन समिति की बैठकों में शामिल होकर जिले के विकास का नियोजन किया जाएगा.

इस नियुक्ति हेतु चारों गणमान्यों का शहर सहित जिले मेें हर स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है. साथ ही इन चारों गणमान्यों ने अपनी नियुक्ति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना नेता व पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल एवं शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

Back to top button