अमरावतीमहाराष्ट्र

नववर्ष के स्वागत के लिए ‘ पाडवा पहाट’ कार्यक्रम कल

संस्कार भारती का व्यंकटेश लॉन में आयोजन

अमरावती / दि. 29– प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्कार भारती के पाडवा पहाट नामक भारतीय नववर्ष के स्वागत का कार्यक्रम रविवार 30 मार्च को तडके 5.30 बजे व्यंकटेश लॉन में किया जायेगा.
स्थानीय संस्कार भारती गत 25 वर्षो से पाडवा पहाट कार्यक्रम का आयोजन लगातार करती आ रही है. इस वर्ष इस कार्यक्रम का रजत महोत्सवी वर्ष है. संस्कार भारती के छोटे- बडे कला साधकों के परिश्रम से उसे शहरवासियों की ओर से मिले अभूतपूर्व प्रतिसाद के कारण इस कार्यक्रम को अमरावती का लोकोत्सव का स्वरूप प्राप्त हो गया है. नए वर्ष पारंपरिक पध्दति से मंगलमय वातावरण में किया जाए, संस्कार भारती के इन प्रयासों को जबर्दस्त सफलता मिली है. इसलिए असंख्य संस्थाएं इसी पध्दति से नववर्ष मनाती है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पाडवा पहाट नृत्य, नाटय, संगीत, रंगावली, इन विविध कलाविधानों से सजा यह कार्यक्रम रहेगा.
इस कार्यक्रम में संस्कार भारती के अखिल भारतीय मंत्री, प्रभावी वक्ता आशुतोष अडोनी व विदर्भ प्रांत महामंत्री विवेक कवठेकर, बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. अत: इस रजत महोत्सव पाडवा पहाट कार्यक्रम में सभी रसिक प्रेमियों से उपस्थित रहने का अनुरोध संस्कार भारती की ओर से किया गया है.

 

Back to top button