अमरावतीमहाराष्ट्र

नववर्ष के स्वागत के लिए 9 को ‘पाडवा पहाट’

व्यंकटेश लॉन में संस्कार भारती का आयोजन

* भारतीय संस्कृति की परंपरा को रखा बरकरार
अमरावती/दि.4-विगत 24 वर्षों से अमरावती के संस्कार भारती द्वारा पाडवा पहाट का आयोजन भव्य और शानदार तरीके से किया जाता है. इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी आगामी मंगलवार 9 अप्रैल को प्रात:5.30 बजे व्यंकटेश लॉन में पाडवा पहाट कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इसी दौरान अस्मिता विद्यामंदिर में रोजाना शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक सहभागी कलाकारों को तालीम शुरु है. छोटे-बडे मिलाकर 100 से अधिक कला साधक इसमें शामिल होंगे. संगीत, नाटय, नृत्य, रंगोली, चित्रकला इस प्रकार कई उत्कृष्ट कला प्रकारों को इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा. केवल स्थानीय कलाकारों के सहभाग से प्रस्तुत होने वाले इस कार्यक्रम में शहरवासियों का हमेशा से ही अच्छा प्रतिसाद मिलता रहा है. इसलिए संपूर्ण भारतीय परंपरा के अनुसार मंगलमय वातावरण ने नववर्ष का स्वागत करने हेतु पाडवा पहाट कार्यक्रम आज अमरावती का लोकोत्सव बन गया है. संस्कार भारती के विदर्भ की प्रांत अध्यक्ष सुरमणी कमलताई भोंडे के मार्गदर्शन में प्रा.डॉ.जयश्री वैष्णव, प्रा.डॉ.मोहन भोंडे, आशुतोष देशपांडे, प्रकाश मेश्राम, वैभव देशमुख, प्रसाद खरे, विद्या सावले आदि कलाकार कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रयास कर रहे है. हर साल की तरह इस साल भी पाडवा पहाट कार्यक्रम सफल होगा, यह विश्वास संस्कार भारती अमरावती की अध्यक्ष प्रा.डॉ.जयश्री वैष्णव ने व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button