अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव रेलवे में कल पाडवा पहाट

वंदे मातरम ग्रुप का आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.9-गुढी पाडवा के शुभमुहूर्त पर हर साल धामणगांव शहर में वंदे मातरम ग्रुप की ओर से पाडवा पहाट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल भी मंगलवार 9 अप्रैल को वंदे मातरम ग्रुप द्वारा गुढी पाडवा के वर्ष प्रतिपदा इस शुभ मुहूर्त पर पाडवा पहाट कार्यक्रम का आयोजन किया है. पाडवा पहाट में सुप्रसिद्ध कलाकार व उनकी टीम के साथ सुमधुर आवाज में भक्ति संगीत, भावगीतों की महफिल सजेंगी. सुबह 5.30 बजे नगरपरिषद भिकराज गोयनका कन्या शाला, शास्त्री चौक, धामणगाव रेल्वे में इंडियन आयडल सारेगामा फेम सुप्रसिद्ध गायक जगदीश चव्हाण व गायिका तेजस्विनी खोडकर की मधुर आवाज में गीतों की प्रस्तुति का लाभ श्रोताओं को मिलेगा. इसके साथ ही नागपुर के प्रख्यात तबलावादक डॉ. देवेंद्र यादव, अमरावती के बांसुरी वादक जानराव देहाले, सौरभ किल्लेदार- कीबोर्ड वादक नागपुर, नकुल मोरे-ऑक्टोपॅड वादक अमरावती की उपस्थिति रहेंगी.वंदे मातरम ग्रुप धामणगांव रेल्वे द्वारा आयोजित पाडवा पहाट कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष व संचालकों ने किया है.

Back to top button