अमरावतीमहाराष्ट्र

घर- घर में सजी गुढी पूजन के साथ मनाया पाडवा

चैत्र नवरात्रि में श्रध्दालुओं के उपवास प्रारंभ

अमरावती/ दि. 31-हिन्दू नववर्ष का पहला दिन गुढी पाडवा रविवार को शहर समेत जिलेभर में उत्साह से मनाया गया. इस दिन मराठी समुदाय के लोगों ने अधिकतर लोगों ने अपने घरों में गुढी लगाकर पूजन किया. बांस की लकडी को लेकर उसके उपर चांदी, तांबे या पीतल के कलश का उल्टा रखते है. इसमें केसरिया रंग का पताका लगाकर उसे नीम की पत्तियां, आम की पत्तियां और फूलों से सजाया जाता है फिर घर से सबसे उंचे स्थान पर लगार पूजन किया गया. उसी प्रकार शहर के सभी देवी मंदिरों और घर- घर में घटस्थापना के साथ चैत्र नवरात्रोत्सव आरंभ हुआ. लोगों ने सबेरे से ही अपने घरों में आम के पत्तों के तोरण, रांगोली, सजाकर माता का स्वागत किया. पूरे दिन मंदिरों मेंं भक्तों का तातां लगा रहा.
नौ दिन पूजा -अर्चना, उपवास का दौर
विदर्भ कुल स्वामिनी अंबोदवी, एकवीरा देवी सहित महाकाली माता मंदिर वैष्णोदेवी मंदिर आदि देवालयों में घटस्थापना के तहत देवी का अभिषेक, महाआरती कर विविध धार्मिक अनुष्ठान किए गये. अब पूरे नो दिनों तक पूजा अर्चना का दौर चलेगा. अनेक श्रध्दालु 9 दिन उपवास रख आराधना करते हैं. चैत्र नवरात्रि के आखरी दिन राम नवमी मनाई जाती है. राम मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
बाजार में जमकर खरीदारी- गुढी पाडवा वर्ष के सबसे शुभ साढेे तीन मुहूर्ता में से एक माना जाता है. इस अवसर पर बाजारों में खरीदी करनेवालों को भी भारी भीड रही.

Back to top button