अमरावतीमहाराष्ट्र

पाडवा का हापूस हुआ महंगा, भाव हुए दोगुने

पुणे/दि.19– मौसम के बदलाव का कोंकण के हापूस उत्पादन पर विपरित परिणाम हुआ है. अपेक्षित ठंड न पडने से पहला बहार नीचे गिरने से हापूस उत्पादन पर परिणाम हुआ है. इस कारण इस बार 30 से 40 प्रतिशत उत्पादन की अपेक्षा किसान व्यक्त कर रहे है. इस कारण पाडवा के मुहाने पर भाव में दोगुनी बढोत्तरी हुई है. पुणे बाजार पेठ में हापूस के प्रति डजन के भाव 1500 से 2 हजार रुपए है.
कोंकण में इस बार बारिश देरी से होने के कारण आम आने की प्रक्रिया देरी से शुरु हुई. बाद में मौसम में उतार-चढाव शुरु थे. उष्णता बढने से फलों का गिरना शुरु रहा. कुछ स्थानों पर किड रोगों का प्रादूर्भाव हुआ. इस कारण आम के उत्पादन में गिरावट आ गई. हर वर्ष तीन चरणों में आम बाजार में आते थे. पहले चरण में कम आम बाजार में आते है. इस कारण इस चरण के आम के भाव काफी रहते है. दूसरे चरण में आम की आवक बढती है. इस कारण आम के भाव कम होना शुरु होता है और तीसरे चरण में सर्वाधिक आम बाजार में आते है. इस कारण यह आम नागरिकों द्वारा ज्यादा खरीदी किये जाते है. लेकिन इस बार पहले चरण का आम एक महिना देरी से बाजार में पहुंचा है.

* सत्र का अंत जल्द
गत वर्ष मार्च माह में रहे भाव का विचार किया तो इस बार आम के भाव में दोगुनी बढोत्तरी हुई है. आम का सत्र हर वर्ष 20 मई तक शुरु रहता है. इस वर्ष मई के पहले सप्ताह तक आवक शुरु रहेगी. इस बार सत्र का अंत जल्द होगा. ऐसा पुणे के आम व्यापारी करण जाधव और नितिन कुंजीर ने बताया.

Back to top button