अमरावतीमहाराष्ट्र

रेल्वे स्टेशन चौक पर हुआ पाद्य पूजन उत्सव

वाल्मिकी समाज के बुजुर्गों का किया गया सत्कार

* अनुलोम संस्था का अनूठा आयोजन
अमरावती /दि.22– श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा के पावन पर्व पर ‘अनुलोम’ अमरावती की ओरसे आज रेल्वे स्टेशन चौक पर महर्षी वाल्मिकी समाज के साथ पाद्यपुजन संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विदर्भ प्रांत सामाजिक सदभाव प्रमुख शिवा पिंपलकर उपस्थित थे. उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि, महर्षि वाल्मिकीजी ने रामायण की रचना कर सभी जगत को अवलोकीत किया. आज उनके वंशजो का उचित सम्मान समाज के जेष्ठ पितृतुल्य और मातृतुल्य का पूजन करके किया गया. वाल्मिकी समाज रामायण की परंपरा का वहन करनेवाला श्रेष्ठ समाज है. हिंदू धर्म का अभिन्न अंग है. हिंदू संस्कृती कायम रखने में वाल्मिकी समाज का अनन्य साधारण योगदान है.
इस अवसर पर अनुलोम के अमोल भारती, अक्षय डोईजड, प्रशांत सिसोदिया, रोहन संघ के महानगर संपर्क प्रमुख अमित देशमुख तथा पवन जैसवाल, पंकज निखार और वाल्मिकी समाज के नागरिक बंधू भगिनी उपस्थित थे. श्रीराम आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Related Articles

Back to top button