अमरावती

पंचदीप मंडल में पाद्य पूजन और पंडाल का भूमिपूजन

माता के जयकारे के साथ हुआ अनुष्ठान

अमरावती/दि.27– अंबागेट गांधी चौक स्थित श्री पंचदीप नवरात्रि महोत्सव समिति में पाद्य पूजन तथा भूमिपूजन अनुष्ठान आज सबेरे 10 बजे मान्यवरों के हस्ते किया गया. बता दे कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 15 अक्तूबर से आरंभ हो रही है. पंचदीप मंडल अपनी अनूठी प्रतिमा के लिए प्रसिध्द है. लाखों की संख्या में दर्शनार्थी उमडते हैं.
भूमिपूजन समारोह में अध्यक्ष नितिन कदम, उपाध्यक्ष राजेश साहू, डॉ. आशीष येवतीकर, सचिव विजय सिंघरे, राहुल उर्फ गोलू पाटिल, कार्याध्यक्ष विलास इंगोले, स्वागताध्यक्ष रतन डेंडूले के साथ राजेश राजगुरे, डॉ. तुषार गव्हाने, अमर पिंपलकर, अमित उमरवैश्य, अभिजीत बारस्कर, भूषण विलायतकर, निखिल देसाई, जय ठाकुर, शिवलिंग गरड, गुजू बिजौरे, सचिन पेढे, अभिनव पिंपलकर, आशीष सरवैया,सुमित घोलप, संकेत घोडगे, शिव बोरकर, गौरव हरनखेडे, सुमित उमवैश्य, निखिल शिरभाते, अविनाश डोलस आदि अनेक की उपस्थिति रही.

Back to top button