अमरावती

शाम 6 बजे राजापेठ से पदयात्रा

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

अमरावती /दि.14– भाजपा अमरावती शहर द्बारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उपलक्ष्य सोमवार 14 अगस्त की शाम 6 बजे राजापेठ से मूक पदयात्रा निकाली जा रही है. जिसमें सभी से सहभागी होने का आवाहन विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने किया है. शहर अध्यक्ष प्रवीण पोटे ने कहा कि, पदयात्रा राजापेठ से राजकमल चौक, शाम चौक होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचेगी. जहां यात्रा का समापन होगा. अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति का आग्रह विधायक पोटे ने किया है.

Back to top button