अमरावती

वचनपूर्ति के लिए 8 को वडाली से अंबादेवी मंदिर तक पदयात्रा

अमरावती नागरिक हक समिति का आह्वान

अमरावती/दि.04– संत गाडगे महाराज की कर्मभूमि अमरावती में विभागीय राजस्व आयुक्तालय होने पर भी महापालिका, प्रशासन और नेताओं की अनदेखी के चलते शहर में सफाई के काम प्रभावी रूप से नहीं होने से मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां पैर पसार रही है. इन बीमारियों के कारण मृत्यु का प्रमाण बढ रहा है. इस गंभीर विषय पर बालाजी प्लॉट में अमरावती नागरिक हक समिति के एड.नंदेश अंबाडकर की अध्यक्षता में तथा डॉ.साहेबराव बांते की मुख्य उपस्थिति में चर्चासत्र का आयोजन किया गया. इस चर्चासत्र में शहर की विविध समस्याओं पर चर्चा की गई. सरकार ने दिए आश्वासन का स्मरण कराने तथा जल्द से जल्द नागरिकों की समस्या हल होने के लिए वचनपूर्ति पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. रविवार 8 अक्टूबर को सुबह 9 बजे वडाली से अंबादेवी मंदिर तक वचनपूर्ति के लिए पदयात्रा निकाली जाएगी. पश्चात दोपहर 12 बजे कोल्हटकर सभागृह में बैठक होगी. अमरावतीवासियों ने इस पदयात्रा में बडी संख्या में सहभागी होने का आह्वान प्रभुदयाल जैयस्वाल, जनकवि नाना रमतकर, सुरेश देशमुख, प्रकाश खोब्रागडे, दीपक गुप्ता, हेमंत मालवीय, प्रदीप माहोरे, हरिदास धर्मालकर, शरद जोध ने किया है.

Back to top button