अमरावती/दि.29 – जिले के बोडणा निवासी 25 से अधिक किसानों के खेत को जाने वाला पगदंडी मार्ग शेवंता दिलीप जांबुलकर ने तार कम्पाउंड लगाकर बंद कर दिया है. संबंधित पगदंडी मार्ग बंद होने से किसानों को खेती में जाने वाला रास्ता ही बंद हो गया. जिससे किसानों को खेती के काम करना मुश्किल हो गया है. इसलिए जल्द से जल्द संबंधित पगदंड मार्ग खुला किया जाए, यह मांग बोडणा के किसानों ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन में की.
किसानों ने बताया कि, इससे पहले तहसीलदार व उपविभागीय अधिकारी को भी संबंधित निवेदन दिये गये है. लेकिन अभी तक किसानों का पगदंडी मार्ग ख्ाुला नहीं किया गया है. जिससे किसानों को खेती में जाने के लिए रास्ता ही नहीं रहने से बुआई व अन्य खेती काम बंद है. इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग गंगाधर वानखडे, मनोहर भेरडे, रामदास वानखडे, रमेश वहाने, दिलीप कहाने, उमेश गोमकाले, विनायक गोमकाले, रत्नमाला बोहरुपी, विठ्ठल वानखडे, ज्ञानेश्वर वानखडे, गोवर्धन हुड, नागोराव मुल्हार, माला मुल्हार, जयदेव वहाने, प्रकाश वहाने आदि किसानों ने की.