अमरावती /दि.23– जिले के हरणी गांव निवासी किसानों ने जिलाधीश कार्यालय पर धमककर अमदापुर क्षेत्र के पगडंंडी मार्ग को तुरंत सुधारने की मांग की. क्षेत्र में कई किसानों की खेतियां है और उन खेतियों तक जाने के लिए यहीं एकमात्र रास्ता है, लेकिन निम्न साखली डैम के निर्माणकार्य के कारण संबंधित पगडंडी मार्ग खराब हो गया है. जगह-जगह पर बारिश का पानी थमने से खेती तक पहुंचने में दिक्कतें होती है. इसलिए बारिश से पहले संबंधित मार्ग पर जहां पानी जमा होता है, वहां पर सिमेंट के पाईप डालकर पगडंडी मार्ग का खडीकरण किया जाए, अन्यथा खरीफ के मौसम में किसानों का खेतों में पहुंचना मुश्किल हो जाएंगा. उक्ताशय का निवेदन जिलाधीश को सौंपा गया.
बरसात से पहले संबंधित पगडंडी मार्ग सुधारा नहीं गया, तो फिर हमारी खेती में बुआई नहीं की जा सकेगी. खेती बंजर पडकर वित्तीय नुकसान उठाना पडेगा, इसलिए जल्द से जल्द इस रास्तें को सुधारने की मांग भी किसानों ने की. निवेदन देते वक्त अरुण ठाकरे, गुणवंत राणे, रमेश ठाकरे, पंकज देशमुख, निलेश मेंढे, निवृत्ती धवणे, देविदास राणे, सुरेश ठाकरे, विनोद मनोहरे, श्रीकृष्ण देशमुख, निलेश वानखडे, राजा राणे, हरि राणे, श्रीराम ठाकरे, प्रकाश गावंडे, मोहन नवघरे, भूषण लोणारे समेत असंख्य किसान उपस्थित थे.