नांदगांव खंडेश्वर/ दि.27 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत आनेवाले लोहगांव व वाढोणा रामनाथ के किसानों को खेतों में जानेे के लिए पगडंडी रास्ता उपलब्ध करवाया जाए, ऐसी मांग वंचित बहुजन आघाडी के तहसील अध्यक्ष शंकरराव माटोडे के नेतृत्व में स्थानिक किसानों व्दारा जिलाधिकारी से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, लोहगांव व वाढोणा के किसानों के खेतों में जाने वाले पगडंडी रास्तोें को समृद्धि महामार्ग के काम के चलते बंद कर दिया गया. महामार्ग के लिए जब जमीन संपादित की गई थी जिसकी वजह से खेतों में जाने का रास्ता बंद कर दिए जाने से किसानों को नुकसान उठाना पड रहा है. तत्काल नया पगडंडी रास्ता उपलब्ध करवाया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौपते समय योगेश कस्तुरे, केशव चौधरी, ज्ञानेश्वर चौधरी, राहुल इपर, अप्पा तिरपुडे, शंकरराव सानप, किशोर ओंबासे, देवराव महल्ले, राजू बनसोड, गणेश चौधरी, राहुल सांगले, जगन ओम्बासे, अक्षय ओम्बासे उपस्थित थे.