अमरावती

पगलाई गाय ने छह घंटे मचाया आतंक

कुत्ते के काट लेने के कारण

  • कार समेत वाहन की तोडफोड

  • खून से लतपथ गाय का रुद्रावतार देखकर लोक भयभीत

  • कडी मेहनत के बाद मनपा की टीम ने पकडा

  • मगर घायल गाय की ७ घंटे बाद मौत

अमरावती/दि.६ – शहर में लावारिश कुत्ते और मवेशियों का यहां वहां आतंक हमेशा की बात है. मगर सोमवार को कुत्ते के काट लेने के बाद पगलाई गाय ने राजापेठ परिसर में लगभग ६ घंटे तक तांडव मचाया. परिसर के नागरिक जान हथेली पर लेकर इधर उधर भाग रहे थे. गाय के सामने जो भी दिखाई देता था उसे सिर से उठाकर पटक देती थी. गाय ने वाहनों में तोडफोड मचाई और खूद सिर से पेड को टक्कर मारती थी. जिसके कारण खून से लतपथ गाय को देखकर लोगों में दहशत फैली थी. आखिर मनपा की टीम ने कडी मेहनत के बाद पकडा. परंतु इसके बाद कुछ देर बाद ही गाय की मौत हो गई.
कल सोमवार की शाम ४ बजे एक पगलाई गाय ने आतंक मचाना शुरु किया. राजापेठ परिसर में भगदड मच गई. वह गाय अंबापेठ कैसे पहुंची, क्या हुआ? यह प्रश्न कई लोगों के सामने उपस्थित हुआ. पगलाई गाय वाहन, आजूबाजू की दीवार, पेड को शिंग मारते हुए जा रही थी. राजापेठ पुलिस थाना परिसर, तारासाहब बगीचा निवासी रमेश गायकवाड की कार क्रमांक एमएच २७/एसी-२११६ खडी थी. गाय ने दोनों शिंग से कार को उठाकर पटकी. जिससे गाय का एक शिंग भी टूट गया फिर भी गाय रुकने का नाम नहीं ले रही थी. इसके बाद लोगों ने मनपा के पशु स्वास्थ्य विभाग को गाय की जानकारी दी. इसके बाद पशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन बोंद्रे उनकी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और गाय को पकडने का प्रयास शुरु किया गया. परंतु टीम को देखकर फिर से गाय मुधोलकर पेठ की ओर भागी, वहां से सिताराम बाबा मंदिर मैदान से होते हुए एड.कलोती के घर के पास से चुना भट्टी की ओर भागी. आगे-आगे गाय, पीछे-पीछे मनपा के कर्मचारी भाग रहे थे. चोर पुलिस का खेल देखने को मिल रहा था. आखिर मनपा की टीम ने रात ९ बजे गाय को पकडने के लिए एक इमारत के सहारे जाल बिछाया. इसके बाद गाय को पकडकर रस्सी से बांधने के बाद एक वाहन में डाला गया. परंतु गौरक्षण तक पहुंचते पहुंचते गाय ने दम तोड दिया. इस गाय के आतंक से परिसर के लोगों में काफी दहशत दिखाई दी.

Related Articles

Back to top button