वाठोडा शुक्लेश्वर/दि.10– भातकुली तहसील अंतर्गत वाठोडा शुक्लेश्वर में विगत 10 दिनों से एक पगलाए बंदर ने उत्पात मचा रखा था. कई लोगों को इस पगलाए बंदर ने काट कर जखमी किया था. जिसकी शिकायत वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने वाठोडा शुक्लेश्वर में जाल बिछाकर पगलाए बंदर को बेहोश कर उसे पकडा व उपचारार्थ वडाली वन परिक्षेत्र में रवाना किया.
वन विभाग के अमोल गावनेर, मनोज ठाकुर, आसिफ पठान, पशुधन विकास अधिकारी व नागरिकों की उपस्थिति में यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. पगलाए बंदर को बेहोश कर उस पर नियंत्रण पाया गया. पश्चात उस बंदर को वडाली उपचार केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया. इस बंदर ने विगत 10 दिनों से क्षेत्र में उत्पात मचाकर लोगों में दहशत पैदा कर रखी थी.