जय भोले के जयघोष से गूंजा बजरंग टेकडी स्थित शिवालय

बसेरिया परिवार ने प्राप्त किया अभिषेक का सम्मान

प्रतिनिधि/दि.३१

अमरावती – स्थानीय मसानगंज स्थित बजरंग टेकडी, शिवमंदिर में श्रावण माह के दौरान शिवभक्तों का ताता लगा रहता है. इस स्थान को संतों की भूमि कहा जाता है. श्रावण माह में रोजाना यहा पर अभिषेक किया जाता है. श्रावण माह के चौथे सोमवार को स्थानीय बसेरिया परिवार की ओर से शिवपिंडी का आकर्षक श्रृंगार किया गया और बसेरिया परिवार ने यहां पर अभिषेक किया. शासन द्बारा दिये गये निर्देशों के अनुसार समान अंतर बनाये रखकर अभिषेक संपन्न हुआ. इस समय बडी संख्या में शिवभक्तों के साथ सुरज बसेरिया, विकास बसेरिया, आकाश बसेरिया, धिरज बसेरिया, उदय बसेरिया, शिवाय साहु, सिद्धार्थ गोयल, ओम बिजोरे, मंजू बसेरिया, पुजा बसेरिया, कोमल बसेरिया, प्रिति बसेरिया, सरिता साहु, निशा साहु, हर्षा साहु उपस्थित थे.

Back to top button