अमरावती

पहेल फाउंडेशन समर्थित पॅनल ने सोसायटी चुनाव में मारी बाजी

चांदूरी कॉ.-ऑपरेटिव सोसायटी पर सभी 13 उम्मीदवार जीते

अमरावती/दि.4 – पहेल फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ. अल्बीना फिरोज खान के मार्गदर्शन में चांदूरी कॉ. ऑपरेटिव सोसायटी का चुनाव लडा गया था. जिसमें पहेल फाउंडेशन समर्पित पॅनल ने सभी 13 सीट जीतकर सोसायटी पर अपना कब्जा जमाया.
डॉ. अल्बीना फिरोज के मार्गदर्शन में बब्बू बेग, शेख इरशाद कास्तकार, मो. सिद्धीक, सत्तार पहलवान, जावेद सर, राजीक पटेल, शौकत खान ने प्रयास कर सोसायटी पर जीत हासिल की. सभी विजयी उम्मीदवारों का पहेल फाउंडेशन व्दारा स्वागत किया गया.

Back to top button