अमरावतीमुख्य समाचार

बिजली बिल से अधिक चेक बाउन्स का जुर्माना

350 रुपए की बजाय अब देना होगा 850 रुपए देना होगा

अमरावती/ दि.17– जिले के कुछ ग्राहक बिजली बिल चेक व्दारा अदा करते है. इस वजह से चेक किसी भी कारण से बाउन्स हुआ तो अब महावितरण व्दारा अब 350 रुपए की बजाए बढाकर 850 रुपए जुर्माना भरना पडेगा. कई बार बिजली बिल से अधिक चेक बाउन्स का जुर्माना रहता है.
बिजली बिल भरने के अंतिम दिन से पहले दिया चेक भुनाना जरुरी होता है, परंतु कई बार बिजली ग्राहक अंतिम तिथि के एक-दो दिन पहले चेक भरते है. जिसके कारण ग्राहक की देय तारीख से पहले कार्यालयीन कामकाज के तीन दिन पूर्व चेक देना जरुरी है. 1 नवंबर 2018 से पहले महावितरण व्दारा चेक बाउन्स होने पर केवल 350 रुपए जुर्माना वसूला जाता था. इसे अब बढाकर 850 रुपए जुर्माना वसूल किया जाने लगा है. सामान्य तोैर पर जिले के 10 से 15 प्रतिशत ग्राहक चेक के माध्यम से बिल अदा करते है. इसी तरह अब ऑनलाइन तरीके से बिजली बिल भरने का प्रमाण काफी बढ गया है. जिले के व्यवसायिक, सोसायटी, इसी तरह सरकारी व निजी कार्यालय चेक के व्दारा बिजली बिल अदा करते है, इसकी संख्या 10 से 15 प्रतिशत है. इसमें से 15 से 20 ग्राहकों के चेक विभिन्न कारणों से बाउन्स होते है. चेक अगर बाउन्स हुआ तो 850 रुपए जुर्माना या बैंक का जुर्माना इसमें से जो ज्यादा हो वह वसूल किया जाता है. किसी बैंक का जुर्माना अधिक हो तो वह रकम अदा की जाएगी.

रकम जमा होने तक रसीद नहीं देते
10 से 15 प्रतिशत ग्राहक चेक के माध्यम से बिजली बिल अदा करते है. रकम जमा होने तक रसीद नहीं दी जाती. इसमें कुछ चेक बाउन्स होते है, उनपर जुर्माना लगाया जाता है.
– दिलीप खानंदे, अधिक्षक अभियंता

Related Articles

Back to top button