* तहसील युवा सेना का आयोजन
चांदूर बाजार/दि.27– चांदूर बाजार तहसील युवा सेना की ओर से शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य में युवा सेना के शुभम सपाटे व्दारा चित्रकला स्पर्धा का ऑनलाइन आयोजन किया गया था. स्पर्धा 6 से 10 तथा 10 से 18 दो आयुगुट के विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी. जिसका विषय कोरोना, सतर्कता, डॉक्टरर्स, फार्मसिस्ट, पुलिस, लॉकडाउन, स्वच्छता यह था. 16 जनवरी से 21 जनवरी तक स्पर्धकों को अपने व्दारा बनाए गए चित्र प्रस्तुत करने थे.
स्पर्धा मेेंं 1 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. 10 से 18 आयुगुट में प्रथम पुरस्कार श्रेया अजय टांक (शिरजगांव कस्बा) को प्रदान किया गया तथा दूसरा पुरस्कार विनोद धाकडे (दहिगांव पूर्णा) तथा तीसरा पुरस्कार वैष्णवी चंद्रशेखर सोलंके (चांदूर बाजार) को दिया गया. उसी प्रकार 6 से 10 आयुगुट में प्रथम पुरस्कार गरुड झेप अकादमी (काजली देउडवाडा), द्बितीय पुरस्कार त्रिशा अमीत चांडक (चांदूर बाजार) व तृतीय पुरस्कार श्रीकृष्णा श्रीकांत लंगोटे (चांदूर बाजार) को प्रदान किया गया.
इस अवसर पर आयोजक शुभम सपाटे, शिवसेना तहसील प्रमुख आशीष वाटाणे, युवा सेना जिला प्रमुख धीरज खोडसकर, शिवसेना शहर प्रमुख शैलेश पांडे, शिवसेना उपतहसील प्रमुख रोशन जयसिंगपुरे, संजय पाटिल, युवा सेना शहर प्रमुख अभिजीत गंगालवाल, पवन राउत, चंदन पवार, प्रफुल्ल मेघजे, सुरेश लाडोले, दर्शन बदुकले, ओम रवाले, विक्की निचत, शुभम श्रीराव, नवीन घंगारे, कमलेश अंबाडकर, पुष्कर देशमुख, अक्षय ठाकरे सहित शिवसैनिक व युवा सैनिक बडी संख्या में उपस्थित थे.