अमरावती

चित्रकार निरंजन नवले के चित्रों को विश्वस्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त

नवरात्रि विषय पर आधारित पेंटिंग स्पर्धा में

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – कला कुटुंब फाऊंडेशन राजस्थान द्वारा आयोजित तृतीय इंटरनेशनल ऑनलाईन आर्ट कॉम्पीटीशन एवं ऑनलाईन एक्झिबिशन 2021, नवरात्रि स्पेशल विषय पर आधारित पेंटिंग स्पर्धा आयोजित की गई थी. जुनिअर आर्टिस्ट, आर्टिस्ट, सिनिअर आर्टिस्ट ऐसे तीन गुटों में विश्वस्तर पर आयोजित इस स्पर्धा में देश, विदेश से असंख्य स्पर्धक सहभागी हुए थे. इसके लिए हैदराबाद, गुजरात व महाराष्ट्र ऐेसे तीन अलग-अलग राज्यों से परीक्षकों की नियुक्ति की गई.
स्पर्धा में गोपालनगर के निकान फाईन आर्ट्स के संचालक, चित्रकार प्रा.निरंजन नवले ने ऑनलाईन पद्धति से सहभाग लिया था. राजस्थान के चित्तोडगढ में हुई इस स्पर्धा का परिणाम हाल ही में घोषित हुआ है जिसमें सिनिअर आर्टिस्ट गुट से चित्रकार प्रा. निरंजन नवले को महाराष्ट्र से स्वर्ण पदक व प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर माया नगर की संत गजानन महाराज सेवा समिति, गोपाल नगर, अमरावती के सभी सेवाधारी की ओर से सत्कार किया गया. निरंजन नवले ने अपनी सफलता का श्रेय सद्गुरु संत गजानन महाराज, गुरुवर्य चित्रकार हिवसे व माता-पिता व भाई को दिया है.
कला क्षेत्र के साथ ही निरंजन नवले को आध्यात्मिक विषय में भी रुचि है. वे संत गजानन महाराज सेवा समिति का कार्य भी देखते हैं. नवले की इस उपलब्धि पर संजय गोरे, अक्षय धोटे, सदानंद नवले, श्रेयस नवले, आशिष गव्हाले, निलेश पिहुलकर, योगेश किटे, आशिष चांदुरकर, नरेन्द्र लाटेकर, सचिन मंडले, सुरेश गुप्ता, संजय पारडे, सुमित गुजर, जय पवार, प्रथम शेलके, प्रमोद चरपे, ओम नवले, सुवर्णा नवले, पियंका गोहो, समीक्षा नवले ने गौरव किया. चित्रकार प्रा. निरंजन नवले का कला कुटुंब फाऊंडेशन चित्तोडगढ़ राजस्थान की ओर से 24, 25 व 26 दिसंबर को होने वाली पेटिंग केक आर्ट कैम्प व वर्कशॉप हेतु चयन किया गया है.

Related Articles

Back to top button