अमरावतीमहाराष्ट्र

नगर परिषद पुनर्वसन शाला का रंगरोगन

इंडिगो पेंटस् के हेमंत गावंडे की पहल

मोर्शी/दि.15-शहर की नगरपरिषद पुनर्वसन शाला-9 की संपूर्ण इमारत को सभी पेंटर बंधुओं की सहायता से व इंडिगो पेन्ट्स उत्सव की ओर से रंगरोगन किया गया. परिसर में इस कार्य की सराहना की जा रही है. मोर्शी के सभी पेंटर्स के सहयोग से केवल चार से पांच घंटे में संपूर्ण स्कूल का रंगरोगन किया गया. इंडिगो पेंट्स के ऑथोराइज्ड डीलर (श्रद्धा पेंट हाऊस) हेमंत गावंडे ने पहल करते हुए मुख्याध्यापक से चर्चा की तथा स्कूल का रंगरोगन करने का नियोजन किया था. इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक हरिनारायण मालटे, इंडिगो पेन्ट्स के महाराष्ट्र प्रभारी अभय मांडवगोडे, नागराज शेलारे, प्रयास काले, शुभम लांडे, निखिल सोमकुवर, भूषण भैरम, बालासाहेब वाघमारे, अक्षय सोनटक्के व नागरिक उपस्थित थे. इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए सय्यद सुभान अली, नीलेश गुल्हाने, प्रफुल्ल कुरवडे, रामा थोरात, गणेश कुमरे, मंगेश रडके, नितीन शेंडे, मनोज मालवीय, गोलू खुसे, जीवन ढोमणे, रहमत अली ने प्रयास किए.

Back to top button