अमरावती

जोडी नं.१ शानदार रहा कपल ट्रेनिंग कार्यक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – मध्य भारत का सबसे बडा और अपने ६३ वर्ष पूरा करनेवाला जेसीआई अमरावती यह अध्याय हमेशा से ही व्यक्तिमत्व विकास के कार्यक्रम अपने सदस्यों के लिए लेता आया है. इसी श्रृंखला के तहत रविवार, १ अगस्त को होटल राईजिरा में जेसीआई इंडिया के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसी एॅड महेन्द्र चांडक द्वारा जोडी नं. १ इस विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कपल का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होने विभिन्न प्रकार के उदाहरण एवं एक्टीविटी के साथ जोडी नं १ बनने के लिए छोटी छोटी बात पर प्रेम के साथ रहे. अपनी पाटर्नर का आपके प्रति विश्वास के साथ हर बात शेयर करना, सकारात्मक रवैया बन सकता है. साथ ही विभिन्न एक्टीविटी स्पर्श थेरपी इस विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन किया. जेसी राजेश चांडक व एवं महेन्द्र चांडक ने उपस्थित सदस्यों को अपने ५ घंटे अधिक समय तक प्रशिक्षण दौरान एकाग्रता से बांध कर रखा था.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्य प्रशिक्षक जेसी सीए राजेश चांडक, जेसी महेन्द्र चांडक, जेसीआय अमरावती के अध्यक्ष जेसी संतोष मालानी, सचिव जेसी जयेश पनपालिया, निवृत्तमान अध्यक्ष जेसी अभिषेक नाहटा, जेसीरेट सभापति जिग्या देसाई तथा इस प्रशिक्षण के लिए मुख्य रूप से भूतपूर्व अंचल अध्यक्ष जेसी विजय काकाणी, जेसी राजेन्द्र हेडा, जेसी निखिल समदरिया, जेसी गोपाल बजाज, जेसी नयन काकाणी, जेसी प्रशांत चौधरी, जेसी संतोश बेहरे, भूतपूर्व महिला सभापति जेसीरेट ममता काकाणी, जेसीरेट अनिता हेडा, जेसीरेट आरती चौधरी, सीमा बेहरे, जयश्री शाहाकार, मुस्कान जयसिंघानी, संगीता राठी, सीताराम राठी, जॉनी जयसिंघानी, सतीश कडू, सचिन शाहाकार, अमन साहू, संजय मेन, मनीष काकाणी, दीपक लोखंडे, दीपक देसाई, निलेश देसाई, प्रसन्न गांधी, अमोल झंवर, प्रकाश धाबलिया, रितेश पारेख, अमित साबु, राजकुमार बागडी, गिरीश पिंगे के साथ कार्यकार्यरिणी सदस्य और लगभग ८० से अधिक सदस्य इस प्रशिक्षण में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रकल्प प्रमुख जेसी रविन्द्र निंबालकर रोमित पारेख द्वारा अथक प्रयास किए गये.

Related Articles

Back to top button