अमरावती

‘पजाय’ दादासाहब फालके फिल्म फेस्टीवल में पुरस्कृत

अमरावती/ दि.6– शहर के छायाचित्र क्षेत्र के कलाकार रितेश हातागडे व निकेश सोनटक्के इस जोडी ने निर्माण की ‘पजाय’ यह 12 वें दादासाहब फालके फिल्म फेस्टीवल दिल्ली में नामांकन के लिए आमंत्रित की गई थी. फेस्टीवल में इस फिल्म को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में प्राप्त 700 प्रवेशिका में पजाय को 12 वां क्रमांक घोषित किया गया. यह अमरावती शहर ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के लिए सम्मान की बात है. इस फिल्म के निर्माता सौरभ बोरडे, अभिनेता कलाकार विठ्ठल काले, अभिनेत्री सपना भटुले, बाल कलाकार मास्टर प्रणव साबले ने अपनी भूमिका अदा की. संगीत दिग्दर्शन सारंग कुलकर्णी, चित्रकार निखिल पाटील, साउंड डिजाइनिंग मुंबई के दर्शन शिले ने संभाली. इस सफलता पर रितेश व निकेश को राजा हातागडे, प्रा.बबन इंगोले, प्रभाकर वालसे, देवानंद वानखडे, महेश लोंढे, सुधाकर खडसे, धनपाल रायकवाड, बबलू तायडे ने पत्र व्दारा अभिनंदन किया.

Back to top button