अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा की पाखी जाजू ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

गणित जैसे कठिन विषय में रचा इतिहास

अमरावती/दि.18-अमरावती जिला दुनिया भर में विश्व रिकार्ड बनाने में सबसे आगे चल रहा है. अमरावती जिले में कला गुण, साहस का भंडार है. इसी कड़ी में तिवसा गांव की 5 वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की ने गणित विषय में विश्व रिकॉर्ड बनाया. गणित विषय जो सबके लिए कठिन लगता है, इस गणित को देखकर सभी को चक्कर आता है ऐसे गणित को ज्ञानमाता इंग्लिश स्कूल तिवसा की पाखी पवन जाजू ने मात देते हुए 2 का पहाडा 200 तक 1 मिनट से कम समय मे बोलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उसके इस अद्वितीय हुनर की दखल इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ली और पाखी जाजू को इंटरनेशनल वल्ड रिकॉर्ड घोषित किया है. समाज के सभी लोगों की तरफ से इसका स्वागत एवं सम्मान हो रहा है. विधायक राजेश वानखेडे ने एक कार्यक्रम में पाखी जाजू को बुलाकर उनका सम्मान किया और उसी तरह ओम शांति केंद्र की जयश्री दीदी ने भी अपने एक कार्यक्रम में पाखी दीपाली पवन जाजू को सम्मानित किया एवं आशीर्वाद दिया. समाज के सभी वरिष्ठ अमरावती जिले के सभी समाज बंधुओ द्वारा फोन कर कर एवं मैसेज कर कर इनका हौसला बढ़ाया जा रहा है. पाखी पवन एवं दीपाली जाजू की सुकन्या और विजय जाजू की पोती है. पवन जाजू यह आर.जी. देशमुख कॉलेज में कार्यरत है और माँ दीपाली जाजू खुद का पार्लर का कार्य करते है. माता-पिता दोनों कार्यरत होने के बावजूद बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं पढ़ाई के लिए समय देते है और इसी का फल है कि पाखी ने इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है. यह रिकॉर्ड बनाने में अमरावती के गणगौर इव्हेन्ट के संचालक प्रेमचंद अग्रवाल का मुख्य भूमिका रही है. प्रेमचंदजी विश्व रिकॉर्ड्स बनाने की कंसल्टेंसी करते है और अभी तक बहुत से लोगों ने इनके मार्गदर्शन में विश्व रिकॉर्ड्स बनाये है.

Back to top button