अमरावती

पाला ग्राम पंचायत को मिलेगा 50 लाख रुपए का पुरस्कार

आर.आर.पाटील ग्रापं योजना की हकदार

नांदगांव खंडेश्वर/दि.20– अमरावती जिला परिषद अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए आर. आर. आबा पाटील तहसील सुंदर गांव व जिला सुंदर गांव पुरस्कार योजना चलाई गई. जिसमें पाला ग्राम पंचायत इस पुरस्कार की हकदार रही. पाला ग्राम पंचायत के विकास लिए 50 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा. आर.आर.(आबा) पाटील जिला सुंदर गांव पुरस्कार योजना में जिले के 14 तहसील में पहली हकदार रहनेवाली ग्रामपंचायत ने सहभागिता दर्ज की थी. सहभागी सभी ग्रामपंचायतों का मूल्यांकन आर आर आबा पाटील सुंदर गांव जिलास्तरीय समिति द्वारा किया गया.

व इसके बाद जिला परिषद पंचायत विभाग अमरावती की ओर से 13 अक्टूबर को जिले के 14 ग्रामपंचायत में से नांदगंव खंडेश्वर तहसील की पाला ग्राम पंचायत इस पुरस्कार की हकदार बनी. इस ग्रामपंचायत को तहसील में प्रथम स्थान मिलने पर 10 लाख रुपए तथा जिले में इस योजना के हकदार बनने पर 40 लाख रुपए ऐसे कुल 50 लाख रुपए गांव के विकास के लिए मिलने वाला है. पाला ग्रामपंचायत जिले में सर्वोत्कृष्ट ग्राम पंचायत साबित हुई है. इसके लिए समय पर पंचायत समिति विभाग ने ग्रापं को मार्गदर्शन किया. गांव के सरपंच व भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज मेटे ने पुरस्कार का श्रेय धामणगावं निर्वाचनक्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड को दिया. उन्होंने गांव के विकास के लिए निधि उपलब्ध कराई और समय समय पर मार्गदर्शन किया. पुरस्कार प्राप्त करने के लिए गांव के सरपंच पंकज मेटे सहित ग्राम पंचायत सचिव स्वाति कांडलकर, उपसरपंच रवींद्र खोंड, सदस्य अजय शेजव, कैलास मेटे, नलिनी नागपुरे, संगीता महल्ले, प्रज्ञा मोहोड, रूपाली शेजव, आशा वर्कर कल्पना मेश्राम, सीआरपी माया मेहरे, जिला परिषद शाला शिक्षक वृंद, ग्रामपंचायत कर्मचारी, आंगनवाडी सेविका, बचत गट महिला, संपूर्ण ग्रामवासियों ने प्रयास करने पर जिले में आर.आर.आबा पाटील सुंदर गांव पुरस्कार योजना के पुरस्कार की हकदार पाला ग्रामपंचायत साबित हुई है.

जिले में आर.आर.आबा पाटील सुंदर गाव पुरस्कार योजना की पाला ग्रामपंचायत हकदार रही है. इसके पूर्व संत गाडगे बाबा जन गुणवत्ता विशेष पुरस्कार में पाला ग्राम पंचायत, संत गाडगे बाबा अभियान अंतर्गत पिपंलगांव निपाणी ने जिले में प्रथम तथा विभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. नांदगाव खंडेश्वर पंचायत समिती व तहसील के ग्राम पंचायत विविध अभियान में सक्रीय सहभाग लेकर इसी तरह पुरस्का प्राप्त करने का प्रयास करेंगे.
-प्रकाश नाटकर, गटविकास अधिकारी

गांव के विकास के लिए विधायक प्रताप अडसड ने बडे पैमाने निधि उपलब्ध कर समय समय पर मार्गदर्शन किया तथा पंचायत समिति विभाग व गटविकास अधिकारी द्वारा भी समय समय पर सहयोग मिला. गांव के उपसरपंच, सदस्य, ग्राम सेवक, आशा वर्कर, तथा सभी ग्रामवासियों के सहयोग से जिले में यह सम्मान प्राप्त हुआ है.
-पंकज मेटे, सरपंच व भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य

Related Articles

Back to top button