अमरावती

पाला-पाला चालो बाबो भली करेला……

प्राचीन बाबा मंदिर में भजनगंगा

* रामदेव बाबा भक्तगण मंडल की प्रस्तुती
अमरावती -दि.3 श्री रामदेवजी महाराज संस्थान द्बारा आयोजित भादवा मेला उत्सव अंतर्गत प्रभात टॉकिज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर में गुुरुवार शाम भजन गंगा की प्रस्तुती श्री रामदेव बाबा भक्तगण मंडल ने दी. बडी संख्या में भाविक उपस्थित थे और देर रात्री तक चली भजन संध्या का आनंद लिया. बाबा की भक्ति में स्त्री-पुरुष भक्त सराबोर हो गये थे. भक्तगण मंडल के सर्वश्री मनमोहन जाजू, श्रीकिसन व्यास, नटवर झंवर, प्रेम जाखोटीया, दीपक उपाध्याय, घनश्याम लढ्ढा, जुगल राकेचा, हरगोविंद झंवर, सुरेश करवा आदि ने बाबा रामदेव के सुंदर भजनों से भक्तिमय वातावरण बनाया. उपस्थितों को मानों भादवा मेले में रामदेवरा की यात्रा करवा दी.
* बारिशके बावजूद झूमेें भक्त
दीपक उपाध्याय, प्रेम जाखोटीया, रवि ओझा आदि ने पाला-पाला चालो बाबो भली करेला…… बाबा के खम्मा-खम्मा ओ म्हारा रुणिचेरा धनिया….., म्हारो हेलो सुनो जी रामापीर……, आयो मेळो भादवा रो……., सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं……, भादूडेरी दूज ने चमक्यों जी सितारो……, कीर्तन की हैं रात……. आदि एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुती दी. सर्वश्री किशोर गट्टाणी, गोविंद राठी, श्यामसुंदर जोशी, गोपाल शर्मा, श्यामसुंदर अटल, सुरेश करवा, प्रदीप मुंधडा, संजय गुप्ता, हरिश सेन, राजेश चांडक रिद्धपुर, योगेश गुप्ता, मानक वैष्णव, दीपक गाढवे, विनोद ओझा, राजकुमार साहू, हेमंत साहू, संदीप व्यास, शंकर व्यास आदि सहित महिला भाविक भी उपस्थित थे. रौनक व्यास ने ढोलक पर साथ दिया.

Related Articles

Back to top button