अमरावतीमहाराष्ट्र

पलक मनियार सीए परीक्षा में उत्तीर्ण

पोपट परिवार ने दी शुभकामना

अकोट/ दि. 31- स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक भरतभाई मनियार की बेटी तथा स्थानीय रघुवीर स्वीट के संचालक दिलीपभाई पोपट की पत्नी हंसाबेन पोपट की भतीजी पलक मनियार ने हाल ही में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है. पलक को अपने घर से ही अकाउंटिंग की शिक्षा मिली है. शालेय जीवन से ही पलक मनियार मेधावी छात्रा रही है. उसने वाणिज्य शाखा का चयन कर बचपन से ही सीए बनने का लक्ष्य बनाया और वह कामयाब भी हुई.
पलक ने बताया कि अकाउंटिंग के नये कानूनों का पालन कर सुचारू रूप से जमा खर्च का ब्यौरा किस प्रकार रखें. इस संदर्भ में ग्राहकों को मार्गदर्शन करेगी. पलक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. विदित है कि अकोट तहसील से गुजराती समाज से पलक पहली छात्रा है. जिसने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं. उसकी इस सफलता पर पोपट परिवार व गुजराती समाज द्बारा अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button