अमरावती

बुलिदान राठी मुकबधीर विद्यालय में पालक सभा

नये सत्र के प्रथम दिन पर आयोजन

अमरावती/दि.29- श्री बुलिदान राठी मुकबधीर विद्यालय में नये शिक्षा सत्र के प्रथम दिन पालक सभा का आयोजन किया गया. संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुंधडा, उपाध्यक्ष डॉ. राजेश बुब, सहसचिव अजय हेडा, राधेश्याम बुब, अरविंद राउत, पालक प्रतिनिधि कदम की उपस्थिति में मां सरस्वती व हेलन केलर की प्रतिमा का पूजन कर सभी छात्रों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया.
पालक सभा में पालकों ने अपनी समस्याएं व संस्था को लेकर भावनाएं व्यक्त की. विभिन्न विषयों पर पालकसभा में चर्चा हुई. संस्था की सभी कार्यकारिणी सदस्य, विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, पालक तथा छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button