अमरावती/ दि. 17 – अमरावती जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के आदेशानुसार जिले के सभी जिला परिषद शाला में 15 जुलाई को पालकसभा का आयोजन किया गया. ऐसी सूचना दी गई थी. उसनुसार भातकुली पं. म. गणोरी केंद्र के जि. प. प्राथमिक मराठी शाला उत्तमसरा में पालकसभा का आयोजन किया गया था.
इस पालक सभा के अध्यक्ष शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष कैलाश रंगारी थे तथा प्रमुख अतिथि उपाध्यक्षा सविता जुनघरे, प्रल्हाद मेहरे, बंडू धोटे, मंगला श्रीखंडे, अर्पना झाडे, मुख्याध्यापिका मिनाक्षी इंगले, स. शि. गजानन येलोने, राजेश सावरकर थे. मान्यवरों के हाथों क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर व मान्यवरों का स्वागत किया गया. इस सभा में विविध विषय पर चर्चा की गई. जिसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति , विद्यार्थी गणवेश व व्यक्तिगत स्वच्छता, पालक घर में भी बच्चों को पढाए, विद्यार्थियों को मिलनेवाली विविध छात्रवृत्ति, विद्यार्थी लाभ की योजना, शाला की शैक्षणिक प्रगति, शाला में लगनेवाली भौतिक सुविधा इस पर उपस्थित पालकों ने विस्तारपूर्वक चर्चा की.
इस अवसर पर शाला में नये नियुक्त होनेवाले स. शि. राजेश सावरकर का शाला व्यवस्थापन समिति ने सम्मान किया.
सभा का प्रास्ताविक मुख्याध्यापिका मिनाक्षी इंगले ने किया तथा सुत्र संचालन गजानन येलोने और आभार प्रदर्शन राजेश सावरकर ने किया. सभा में अर्णना झाडे, एकता शेवतकर, अमोल पवार, अमोल तिखे, दत्तात्रय शिंदे, अंगद, दहीकर, राहुल वर्धे, श्रीकृष्ण मुंदाने, प्रफुल्ल पवार, धमेंद्र राउत, सविता शेलोटकर, योगिता मावंदे, ऐश्वर्या ठाकुर, सुवर्णा गवई, रोहिनी सवाई, माधुरी सवाई, अरविंद मोहोड, कैलाश रंगारी, वनिता जोगी, वर्षा वाघ, दिपाली निशानदार, मंगल श्रीखंडे, बेबी जोगी, सविता जुनघरे, साधना मेहरे, दिपाली मेहरे,अश्विनी मेहरे, नीता सवाई, मेघा मालधुरे, अश्विनी पवार, सरला पवार, शीतल मांगे, योगिता सवाई, भाग्यश्री तेलमोरे, ममता कावले, संगीता कराले, मंदा सवाई आदि पालक उपस्थित थे.