अमरावती

मनपा उर्दू उच्च प्राथमिक शाला क्रमांक 1 में पालकसभा

शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/ दि. 6– स्थानीय मनपा उर्दू उच्च प्राथमिक शाला क्रमांक 1 नागपुरी गेट यहां ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर पालकसभा का आयोजन किया गया था. सभा में शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक ने उपस्थित पालको का मार्गदर्शन किया.
शिक्षाधिकारी अब्दुल राजिक ने कहा कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान की घर-घर में जागृति करें. भारत की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है. इस पार्श्वभूमि पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत निबंध, वकृत्व व अन्य स्पर्धाओं का आयोजन करे. सभा में मुख्याध्यापक महमूद अहमद, जफरउल्लाह खान, सहायक शिक्षक मो. शाकीर, फरीदा यास्मीन, नाजेमा तहेसीन, शैहला अंजुम, उजमा कौसर तथा एस.एम.सी. अध्यक्षा सुमय्या परवीन आदि उपस्थित थे.

Back to top button