अमरावतीमहाराष्ट्र

रथ सप्तमी पर श्री संत इंद्रशेष बाबा का पालकी समारोह

65 से अधिक पालकियां हुई सहभागी

अमरावती/दि.5-हर साल की तरह इस साल भी रथ सप्तमी निमित्त श्री संत इंद्रशेष नगरी वडाली में श्री संत इंद्रशेष बाबा की पालकी मंगलवार 4 फरवरी को निकाली गई. इस पालकी समारोह में भक्तगण बडी संख्या में शामिल हुए. यह पालकी संत रविदास चौक, अण्णाभाउ साठे नगर, परिवार पुरा, वडाली बसस्टॉप, गवलीपुरा तथा श्री संत इंद्रशेष बाबा के मंदिर में पहुंचने के बाद महाआरती की गई. इसके पश्चात महाप्रसाद की शुरुआत हुई.
श्री संत इंद्रशेष बाबा की पालकी में बाहर गांव से करीब 65 से अधिक भजनी मंडल ने सहभागिता दर्ज की. श्री संत इंद्रशेष नाम से जयकारे से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था.

नारियल कलश का वितरण
संत इंद्रशेष बाबा के दरबार में दूर-दूर से भक्त गण दर्शन व नारियल कलश लेने के लिए आते है. इस श्रीफल कलश की महिमा है. संत इंद्रशेष बाबा की पालकी मंदिर में पहुंचने के बाद श्रीफल कलश का वितरण किया गया.

Back to top button