अमरावती

बडनेरा से श्री क्षेत्र शेगांव तक पैदल पालखी रवाना

विधायक रवि राणा ने किया स्वागत, ताल मंजिरे बजाए

गण गण गणात बोते के जयघोष से गूंजी अंबानगरी
अमरावती दि.28 – श्री गजानन महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट श्री संत सावता चौक मालीपुरा, पुरानी बडनेरा की ओर से बीते 11 वर्षो से श्रीक्षेत्र शेगांव पैदल पालखी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी बडनेरा से श्रीक्षेत्र शेगांव तक पैदल पालखी निकाली गई. कल गुरूवार को 27 अक्तूबर को महाआरती और हरिनाम के जयघोष के साथ विठ्ठल रूक्माई के दर्शन लेकर पैदलवारी की शुरूआत की गई. इस दौरान पालखी का विधायक रवि राणा ने स्वागत किया. ताल मंजिरे भी बजाए. पूरा परिसर गण गण गणात बोते के जयघोष से गुंजायमान हो रहा था.
पैदल पालखी का स्वागत बडनेरा के कंपासपुरा, आजाद चौक पर किया गया. उसके बाद श्री महादेव व हनुमान के दर्शन लेकर फिर ब्राह्मणपुरा, वीर विश्वनाथ वनवे चौक, बारीपुरा, शिवाजी चौक, तेलीपुरा, संताजी चौक, मालीपुरा, एकता पाइंट में स्वागत किया गया. श्री संत सावता मैदान में अश्व रिंगन समारोह के बाद शेगांव के लिए पालखी रवाना हुई. इस समय शहर के भक्तों की भारी भीड उमड पडी थी. मार्ग में गजेन्द्र बडनेरकर, शुभाष राउत, प्रमोद येवले, योगेश कावरे, छोटेलाल निखार, अंगद दिनेश डहाके, मोहन नाचणकर, मिलके बंधू, जयप्रकाश लोखंडे, हिम्मतराव सरडे, निवास सरडे, भास्कर इंगोले, पुंडलिकराव तोटे, रावसाहेब गाजरे, दिलीप उताणे, बाबुराव सरोदे, ज्ञानेश्वरराव काळे, निलेश गावंडे, कैलास आप्पा कवटकर, नारायणराव गायकवाड, विनोद राजगुरू, प्रदीप घाटोळे, सुनील वाघमारे, श्रीकांत गेडाम, धनराज वरेरकर, उज्वल तिडके, मंगेश मनोहरराव डोईफोडे, सुधाकरराव मुळे, विनोदेकर व बडे, किरणताई रवी कावरे, रणजीत का ज्योतीताई कई, बोबडे, रामदास खंडार, पुरुषोत्तम खंडार, अंकुश बाळापुरे, राजेश कावरे, संदीप पवार,पुसदकर, विक्रम भोपळे, हरीश वाट, दीपक पवार, निवेश कपले, संतोष भूषण केने, श्रीकांत गेडाम, किशोर टाळे पवार, नारायणराव कातोरे, ज्ञानेश्वर लाडे, संजय शेलोकर, हरिचंद्र सचिन डेहनकर, प्रकाश तरेकर, काहाळे, गौरव कथलकर, गजानन संजय चेंडे, अजय खरबडे, अंकुश ईश्वरराव हांडोळे, हरिचंद्र महाराज महल्ले, प्रणय महाराज गाडे, काहाळे, कृष्णराव शेगोकार, नरेंद्र ज्ञानेश्वरराव बडे, श्रीखंडे महाराज, महाजन, अजय खरबडे, अजय देवरणकर, विनोदराव श्रीराम आमले, दिवाकर बड़े, संतोष सुने, दीपक तरेकर, सुनील साहेबराव तावडे, रवी महाजन, ओमप्रकाश वरेकर, राजू राऊत, सचिन डहाके, स्वप्नील मानापुरे, राम सदाफळे, मोहित राऊत, महेंद्र वाठ, चिरायू आमले, पवार, बल रामसिंह वर्मा, ऋषिकेश कावरे, पंकज चर्जन, अभिमन्यू डहाके, गौरव महाजन, डॉ. विठ्ठलराव किरमिले, ज्योतीताई कहाळे, कमलबाई सुने, मालाबाई आदि ने पैदल पालखी का स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button