अमरावतीमहाराष्ट्र

पहली बार शहर में पालकी फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन

होटल महफिल इन में एक ही छत के नीचे परिधान व आभूषण उपलब्ध

अमरावती/ दि. 12-सूत्रा एग्जीबिशन द्बारा संचालित पालकी प्रदर्शनी का आयोजन होटल महफिल इन में कल से शुरू हुआ. यहां एक ही छत के नीचे दूल्हा- दूल्हन के परिधान व आभूषण उपलब्ध हैं. शहर में सफल प्रदर्शनियों की मेजबानी करने की विरासत के साथ सूत्रा प्रसिध्द फैशन डिजाइनरों, लाइफस्टाइल ब्रांडों और लक्झरी संग्रहों को एक साथ लाता है. जो नवीनम रूझानो और नवाचारों की झलक पेश करता है. चाहे आप अपनी अलमारी को अपडेट कर रहे हो. अपने गहनों के संग्रह को बढा रहे हो या अद्बितीय सामान की खोज कर रहे हो. यह एक ऐसा कार्यक्रम हैं. जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे.
जयश्री गणेश हैंडलूम (असम), मायसा (जोधपुर), जय सोनी कलेक्शन, स्नेक्स, चांडक साडी, भाविका कलेक्शन, मृणाल कलेक्शन, यूनिक ज्वेलरी, कैरहम फैशन पाइंट, राम क्रिएशन्स, ट्रैंड्स, राधा रानी (कोलकाता), गोटा साडी, कलर फैब, ऋषभ कलेक्शन (छत्तीसगड), फैशन, आभूषण और जीवन शैली के ट्रेंड्स में सर्वश्रेष्ट तलाशने का यह विशेष अवसर न चुके. नि:शुल्क प्रवेश और प्रसिध्दी डिजाइनरों के चुनिंदा चयन के साथ पालकी प्रदर्शनी इस मौसम का शहर में सबसे आकर्षक आयोजन होने का वादा करती है. होटल महफिल में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक एक्जीबिशन शुरू है. यहां एक बार अपने दोस्तों के साथ भेंट अवश्य दें., ऐसी अपील आयोजको द्बारा की गई.

Back to top button