अमरावती

भक्तिधाम में गुुरुवार को पालकी पूजन समारोह का आयोजन

पूजन के पश्चात पालकी का होगा आलंदी की ओर प्रस्थान

चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.१ – श्री संत गुलाबराव महाराज पालकी का तीर्थक्षेत्र आलंदी की ओर प्रस्थान होगा. इस उपलक्ष्य में भक्तिधाम मंदिर संस्थान में गुरुवार को पालकी पूजन समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें कोरोना की पाश्र्वभूमि पर पालकी पूजन समारोह प्रातिनिधिक स्वरुप का होगा. पालकी पूजन समारोह श्री संत गुलाबराव महाराज सेवा संस्थान बोराला के मार्गदर्शक मनोहर किलकटे की अध्क्षता में किया जाएगा, तथा पालकी का पूजन डॉ. पंजाबराव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले के हस्ते किया जाएगा. इस अवसर पर ह.भ.प. संतोष महाराज निंबालकर व संस्था अध्यक्ष रविंद्र इंगले प्रमुख रुप से उपस्थित रहेगे.
भक्तिधाम से संत गुलाबराव महाराज की पालकी तिर्थक्षेत्र आलंदी में श्री ज्ञानेश्वर महाराज संजीवन समाधी समारोह के उपलक्ष्य में यहां पहुंचेगी. ३ से १४ दिसंबर तक पालकी का प्रवास होगा इसी दौरान यह पालकी अमरावती, अकोला, खामगांव, चिखली, जालना, औरंगाबाद, देवगढ संस्थान, अहमदनगर, पेरणेफाटा, पुणे मार्ग होते हुई आलंदी पहुंचेगी, तथा पालकी की वापसी पैठण औंरगाबाद मार्ग होते हुए भक्तिधाम यहां पर होगी.
उल्लेखनीय की इस बार कोरोना प्रादुर्भाव के चलते पहली बार पालकी का प्रवास पदयात्रा के स्वरुप में न होकर पालकी वाहन द्वारा तिर्थक्षेत्र आलंदी की ओर प्रस्थान करेगी. इस समय सोशल डिस्टेंसिंग का व सभी नियमो का पालन किया जाएगा. पालकी के साथ केवल दस वारकरी रहेगें. इस प्रातिनिधिक पालकी समारोह के व्यवस्थापक ह.भ.प. मनोहर कायटे के यहां पर पालकी रहेगी.

Related Articles

Back to top button