अमरावती/दि.26 – रेल्वे टिकट आरक्षण के लिए अब पासपोर्ट या फिर पॅन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है ऐसा निर्णय आयआरसीटीसी व्दारा लिया गया. फिलहाल नियमानुसार 6 टिकटों का आरक्षण बगैर आधार कार्ड जोडे बुकिंग की जा सकती है आगे पॅन कार्ड या फिर पासपोर्ट जोडना अनिवार्य होगा. आयआरसीटीसी की बेवसाइड या फिर एप व्दारा टिकट का आरक्षण करने के लिए लॉगइन करते समय आधार कार्ड, पॅन कार्ड या फिर पोसपोर्ट नंबर डालना होगा.
रेल्वे सुरक्षा दल (आरपीएफ) के महासंचालक अरुणकुमार ने बताया है कि रेल्वे टिकट आरक्षण में पहचान पत्र जोडे जाने का जो निर्णय लिया गया है. जिसमें यात्रियों के साथ की जाने वाली धोखाधडी पर प्रतिबंध लगेगा. आधार प्राधिकरण के साथ यह काम लगभग पूर्ण हो चुका है जल्द ही यंत्रणा सक्रिय होने के पश्चात इस पर अमल किया जाएगा.