अमरावतीमुख्य समाचार

पानठेले पर गिरा बरसो पुराना पेड

यातायात हुई प्रभावित

* दमकल विभाग की टीम को करनी पडी भारी मशक्कत

अमरावती/ दि.18 – शहर के वलगांव रोड पर स्थित असोरिया पेट्रोल पंप के पास एक काफी पुराना विशालकाय पेड धराशाही होकर पानठेले पर गिर गया. जिसके बाद इस मार्ग की यातायात प्रभावित हुई है. दमकल विभाग की दो टीमों ने घटनास्थल पहुंचकर पेड की भारी भक्कम टहनियों को काटकर मार्ग से पेड को हटाकर यातायात को सुचारु किया.
मिली जानकारी के अनुसार वलगांव रोड से रोजाना वाहनों की आवाजाही जारी रहती है. यह मार्ग अति व्यस्ततम रहने से यहां पर सडक किनारे छोटे-मोटे दुकानों के साथ ही पानठेले भी है. शुक्रवार की मध्यरात्रि के समय यहां से गुजरने वाले अज्ञात वाहन ने वलगांव रोड स्थित आसोरिया पेट्रोल पंप के सडक किनारे स्थित विशालकाय पेड को जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि विशालकाय पेड जड से उखड गया और पेड नजदीक के ही पानठेले पर गिर गया. जिससे पानठेले का काफी नुकसान हुआ है. इस समय पानठेला बंद रहने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. अन्यथा काफी क्षति हो सकती थी. पानठेला जिस जगह पर था वहां सडक भी गुजरती है, ऐसे में जब पेड गिरा तो पानठेले के साथ ही सडक का एक हिस्सा भी पेड के नीचे आ गया. जिससे इस मार्ग की यातायात प्रभावित हुई. पार्षद नूर खां और सामाजिक कार्यकर्ता सादीक शहा को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी. मुख्य फायर ब्रिगेड और ट्रान्सपोर्ट नगर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची. इसके बाद दमकल कर्मियों ने विशालकाय पेड को सडक से हटाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाये. इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने विशालकाय पेड की टहनियों को जेसीबी की सहायता से छाटकर भारीभक्कम पेड को सडक से हटाया. इसके बाद यहां की अवरुध्द यातायात को सुचारू किया. इस कार्य में सैयद अनवर, जुबेर खान, फायरमैन सूर्यवंशी, श्रीकांत, योगेश खर्चान, इमादत खान, दिनेश मोहोड ने सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button