महिला दिन निमित्त भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से पंचकर्म चिकित्सा शिविर
डॉ. रोमा बजाज की संकल्पना से संजीवनी क्लीनिक में आयोजन
अमरावती/दि.08– विश्व महिला दिन निमित्त शुक्रवार 8 मार्च को भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से संजीवनी क्लीनिक फरशी स्टॉप पर पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने की.
भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष डॉ. रोमा राजेश बजाज की संकल्पना से फरशी स्टॉप नाशिककर प्लॉट के संजीवनी क्लीनिक में आयोजित इस पंचकर्म चिकित्सा शिविर में प्रमुख अतिथि के रुप में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा गंगा खारकर उपस्थित थी. शिविर में उपस्थित महिलाओं की अत्याधुनिक उपकरणों से जांच कर स्वास्थ्य विषयक मार्गदर्शन किया गया. डॉ. रोमा बजाज को अहिल्यादेवी होलकर पुरस्कार प्राप्त होने पर उनका महिला मोर्चा की तरफ से गंगाताई खारकर ने शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. इसी तरह विविध क्षेत्रो में काम करनेवाली महिलाओं का सत्कार पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के हाथों किया गया. सुरेखाताई लुंगारे ने इस अवसर पर महिला दिन बाबत जानकारी दी. गंगाताई खारकर ने अपने संबोधन में शासन द्वारा शुरु की गई महिलाओं के लिए विविध योजनाओं की जानकारी दी. प्रवीण पोटे पाटिल ने महिला दिन निमित्त सभी को शुभेच्छा दी. प्रास्ताविक डॉ. रोमा बजाज ने किया. जबकि संचालन व आभार प्रदर्शन शीतल वाघमारे ने किया. कार्यक्रम में पूर्व उपमहापौर संध्याताई टिकले, कुसुम साहू, पूर्व स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, भाजपा सचिव अनिता राज, महिला मोर्चा सचिव सुरेखा लुंगारे, छाया अंबाडकर, लविना हर्षे, शीतल वाघमारे, शिल्पा पाचघरे, सुनंदा खरड, वंदना हरणे, जया माहोरे, भारती गुहे, माला दलवी, माया कांबले सहित भाजपा पदाधिकारी राजू राजदेव तथा सुयोग विद्यालय की मुख्याध्यापिका व शिक्षिका सहित क्षेत्र की महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.