अमरावती

गणपति महादेव मंदिर में पंचारिया परिवार ने किया अभिषेक

अमरावती/ दि. 3- श्रावण सोमवार के अवसर पर 1 अगस्त को अंबागेट स्थित गणपति महादेव मंदिर में पंचारिया परिवार की ओर से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया. युवा शिवभक्तों ने भगवान महादेव का आकर्षित श्रृंगार भी किया था. इस अवसर पर साहिल धुराटे, आलोक गावंडे, यश व्यास, धु्रव जोशी, आदेश नंदा, प्रथमेश गणेशकर, आदित्य गणेशकर निलेश पंचारिया, तिलक पंचारिया सहित सभी शिवभक्त उपस्थित थे.

Back to top button