अमरावतीमुख्य समाचार

पंचायत राज समिति 6 से 8 तक जिला दौरे पर

7 को धामणगांव तहसील के झाडा में पहुंचेगी

अमरावती/ दि.1 – पंचायत राज समिति का अमरावती जिला दौरा 6, 7 व 8 अक्तूबर को होने वाला है. 7 अक्तूबर को पीआरसी की टीम धामणगांव रेलवे तहसील में पहुंचेगी, यह जानकारी अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व शिक्षक विधायक तथा पूर्व पंचायत राज समिति सदस्य प्रा.श्रीकांत देशपांडे के स्वीय सहायक रविंद्र सोलंके ने दी.
जिला परिषद अंतर्गत आने वाले सभी विभाग, कार्यालय व प्रबंधन स्कूलें व सभी कर्मचारी सतर्क हो चुके है. किसी भी विभाग में गडबडी पायी जाने पर पीआरसी तुरंत निलंबन की कार्रवाई करेंगी.
7 व 8 अक्तूबर को धामणगांव रेलवे, अमरावती शहर/ग्रामीण व अन्य तहसीलों का दौरा पीआरसी करेंगी. इससे पहले जिले के विधानसभा सदस्य, विधानपरिषद सदस्य व पूर्व सदस्यों की 6 अक्तूबर को अमरावती में बैठक होगी. इनमें पंचायत समिति धामणगांव रेलवे, अमरावती व अन्य तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला परिषद स्कूल, निजी प्रबंधन स्कूल, ग्रामपंचायत, अंगनवाडी व खंडविकास अधिकारी, गुट शिक्षाधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, कृषि अधिकारी व अन्य विभाग प्रमुखों के साथ प्रश्नावली के संदर्भ में चर्चा होगी. इससे पूर्व पीआरसी ने अधिकांश अधिकारी व कर्मचारियों का निलंबन किया था, इसलिए अब अमरावती जिला व विशेष अमरावती शहर व धामणगांव रेलवे तहसील व ग्रामीण इलाकों के ग्रामपंचायत कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, जिला परिषद, शिक्षक व मुख्याध्यापक, निजी प्रबंधन स्कूल के शिक्षक व मुख्याध्यापक, ग्रामसेवक, पटवारी व अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के पसीने छूट रहे है. 6 अक्तूबर को अमरावती शासकीय विश्रामगृह में पंचायत राज समिति के प्रमुख तथा शिवसेना विधायक संजय रायमुरकर व पंचायत राज समिति के सदस्य विधायक बालाराम पाटील, विधायक किशोर दराडे, विधायक विक्रम काले व अन्य सदस्यों के साथ अमरावती शिक्षक निर्वाचन संघ के पूर्व विधायक तथा पूर्व पंचायत राज समिति सदस्य प्रा.श्रीकांत देशपांडे व जिले के अन्य विधानसभा व विधान परिषद सदस्य चर्चा करेंगे.

Related Articles

Back to top button