अमरावती/दि.4 – महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल की पंचायतराज समिति अर्थात पीआरसी का दौरा 6 अक्तूबर की बजाए 7 अक्तूबर से जिले में होने जा रहा है. एक दिन आगे बढाए जाने पर मिनी मंत्रालय कहे जाने वाले जिला परिषद कार्यालय में दहशत का वातावरण बना हुआ है. पीआरसी के आगमन को लेकर जिला परिषद कार्यालय में बैठकों का दौर शुरु हो चुका है. जिसमें जि.प. की मुख्य ईमारत का रंग रोगन व आवश्यक दस्तावेजों की फाईलें सुसज्ज करने का प्रयास किया जा रहा है.
इतना ही शनिवार व रविवार अवकाश के दिन भी जिला परिषद कार्यालय में गहमागहमी देखी गई. पंचायतराज समिति का दौरा जिले में 6 से 8 अक्तूबर था किंतु अब यह दौरा 7 से 9 अक्तूबर के लिए कर दिया गया है. 7 अक्तूबर को जिले में पीआरसी दाखिल होगी जिसको लेकर जि.प. प्रशासन व्दारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. पीआरसी को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों में दहशत कायम है.