अमरावती

पंचायत समिति में मनाई वसंतराव नाईक जयंती

कृषिक्षेत्र में कार्य करनेवाले किसानों का किया सम्मान

चांदुर बाजार/ दि. 4– राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व हरितक्रांति के जनक स्व. वसंतराव नाईक की जयंती राज्यभर में 1 जुलाई को कृषि दिन के रूप में मनाई जाती है. इसी क्रम में स्थानीय पंचायत समिति में स्व. वसंतराव नाईक की जयंती कृषि दिन के रूप मेें मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंस के गुट विकास अधिकारी काले ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर तहसील कृषि अधिकारी दांडेगांवकर, राहुल म्हाला, सतीष कोरडे, गोपाल भालेराव, डॉ. सचिन मुंडे उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरों ने किसानों का मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले किसानों का सम्मान किया गया. उसके पश्चात तहसील कृषि अधिकारी दांडेगांवकर ने विभाग की विविध योजनाओं तथा मौसम की परिस्थति अनुसार फसलों के व्यवस्थापन को लेकर किसानों का मार्गदर्शन किया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरित क्रांति के जनक स्व.वसंतराव नाईक के कार्यकाल में कृषि क्षेत्र में किए गये उल्लेखनीय कार्यो की जानकारी दी. वहीं डॉ. सचिन मुंडे ने फसलों के लिए आवश्यक पोषक वातावरण किस प्रकार उपलब्ध हो इस विषय को लेकर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में परिसर के किसान, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी बडी संख्या मेंंं उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button