अमरावती

पंचायत समिति शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करें

महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से गुटविकास अधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – बीते पूरे सत्र में शिक्षक समिति की ओर से उठायी गयी शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से हाल ही में गुटविकास अधिकारी और गुट शिक्षाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि शिक्षकों की अनेकों समस्याएं है. इन समस्याओं का निपटारा अब तक नहीं किया गया है. शिक्षकों का वेतन प्रतिमाह जल्द कराने के लिए शिक्षा विभाग से २५ तारीख के भीतर वेतन बिल लेखा विभाग के पास जांच के लिए भेजे जाए. शिक्षकों को गोपनीय रिपोर्ट की प्रति दी जाए, जीपएफ, एलआईसी बीमा कटौती किए गए निधि का शेड्युल बीते ११ माह से संबंधित कार्यालय में भेजा नहीं गया है. इसीलिए अनेक दिक्कतें आ रही है, वह भेजी जाए. छटवें वेतन आयोग का बकाया हप्ता शिक्षकों के जीपीएफ विभाग में जमा किया जाए, इसमें कोई आपत्ति होने पर सूचित किया जाए. सातवां वेतन आयोग का पहिला व दूसरा हप्ता शिक्षकों के जीपीएफ खातों में जमा किया जाए व आपत्ति होने पर सूचित किया जाए, वरिष्ठ व चयन श्रेणी का प्रस्ताव शिक्षाधिकारी कार्यालय में भेजा जाए, शिक्षकों की कटौती किए गए इनकम टैक्स की रकम उनके खाते में समय पर क्वाटरली जमा किया जाए. शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में वेतन बढ़ोत्तरी, स्कूल पंजीयन, सातवां वेतना आयोग पंजीयन, नामांकन प्रक्रिया ऑनलाईन करने के निर्देश दिए गए है. इसके लिए विशेष कैम्प लगाया जाए सहित अन्य मांगे की गई है. निवेदन सौंपते समय महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति अध्यक्ष संभाजी रेवाले, महासचिव संजय बाबरे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button