*मुनीश्री प्रबलसागरजी महाराज रहे उपस्थित
नांदगांव खंडेश्वर/ दि.14 – मुनीश्री प्रबलसागरजी महाराज की उपस्थिति में पंचकल्याणक महोत्सव का प्रारंभ हुआ. नांदगांव खंडेश्वर में मुनीश्री प्रबल सागरजी का आगमन शुक्रवार को हुआ. जिसमें शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. सुबह 6 बजे शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा ऐतिहासिक साबित हुई. शहर में इतनी बडी शोभायात्रा पहली बार ही निकाली गई. शोभायात्रा की शुरुआत श्री पार्श्वनाथ दिंगबर जैन मंदिर से हुई. शोभायात्रा भगतसिंह चौक, बुधवारा चौक, आजाद चौक, ओंकारखेडा बाजार चौक से होते हुए पंचकल्याणक महोत्सव स्थल पर पहुंची.
इस भव्य दिव्य शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ घोडे, रथ, बग्गी के साथ भगवान के माता-पिता इंद्र-इंद्रायणी की झांकियों का भी समावेश था. हजारों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए उसके पश्चात राजेश गुलालकरी के हाथों ध्वजारोहण किया गया. कारंजा के गणेश धुरावत परिवार ने पंडाल का उद्घाटन कर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत की गई. इस अवसर पर ध्वजारोहण करने वाले राजेश गुलालकरी और उद्घाटन करने वाले गणेश धुरावत परिवार का आयोजकों व्दारा शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. इस महोत्सव में सभी धन,मन,धन से शामिल होकर लाभ ले ऐसा आवाहन सकल जैन समाज नांदगांव खंडेश्वर व्दारा किया गया.