अमरावती

बाढ प्रभावित क्षेत्रों में जल्द हो पंचनामे की कार्रवाई

विधायक बलवंत वानखडे ने दिया प्रशासन को निर्देश

अमरावती/दि.20- विगत दो दिनों से अंजनगांव सूर्जी व दर्यापुर तहसील क्षेत्रों में हो रही झमाझम बारिश की वजह से बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. साथ ही कई घरों तथा मकानों व दुकानों में बाढ व बारिश का पानी घुस गया है. इस बात का पता चलते ही क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे ने बाढ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए बाढ व बारिश की वजह से हुए नुकसान का जल्द से जल्द पंचनामा एवं सर्वे करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किया.
विधायक बलवंत वानखडे ने गत रोज दर्यापुर एवं अंजनगांव तहसील क्षेत्र के बाढ व अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का तहसील प्रशासन के अधिकारियों के साथ दौरा किया और बाढ एवं बारिश की वजह से हुए नुकसान का जायजा भी लिया. इस समय जिप के पूर्व सभापति बालासाहब हिंगणीकर, संजय बेलोकार, दर्यापुर के तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख, पंस के गटविकास अधिकारी बालासाहब रायबोले, ग्रामसेवक अरूण रायबोले, विनोद पवार, जुबेर खान व साहेबराव पोटे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button