अमरावती/दि.7– जिले में 5 व 6 जुलाई को सभी तहसीलों में अतिवृष्टि हुई. कुछ तहसीलों में नदी नालों का पानी खेतों में घुसने के कारण फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. जिसके चलते दोबारा बुआई का संकट निर्माण हुआ है. इस मामले में नुकसान का पंचनामा, भरपाई तुरंत की जाये, ऐसी मांग विधायक रवि राणा ने जिलाधिकारी से की.
बारिश के कारण कुछ गांवों में घरों का नुकसान होने के साथ ही घर बह गए. बहते पानी में किसानों व खेत मजदूरों के पालतु मवेशी मृत हो गए. खेतों में अब भी बारिश का पानी भरा है. ऐसे खेतों में दोबारा बुआई का संकट किसानों पर है. इन सभी नुकसान का पंचनामा कर अधिकाधिक नुकसान भरपाई की जाये, ऐसी मांग का निवेदन विधायक राणा के नेतृत्व में निवासी उपजिलाधिकारी नितीन व्यवहारे को दिया गया. निवेदन देते समय बड़ी संख्या में नागरिक व युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ता उपस्थित थे.