अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पंचवटी से राजपूत ढाबा 1300 करोड का फ्लायओवर

खोडके का राज्य और केन्द्र को प्रस्ताव

* केन्द्रीय मंत्री गडकरी को भेजने का सदन में अनुरोध
* सुलभा ताई ने सुपर स्पेशालिटी के लिए भी मांगा भरपूर प्रावधान
अमरावती/ दि. 6- शहर की विधायक सुलभा खोडके ने गाडगे नगर क्षेत्र में पंचवटी से राजपूत ढाबे तक लगभग 4 किमी के उडानपुल निर्माण के प्रस्ताव को राज्य और केन्द्र शासन की स्वीकृति का अनुरोध आज विधानसभा में किया. वित्त वर्ष 2024- 25 की पूरक मांगों की चर्चा में सहभागी होते हुए श्रीमती खोडके ने उपरोक्त उडानपुल का प्रस्ताव लोनिवि द्बारा तैयार किए जाने और राज्य शासन को भेजे जाने की जानकारी सदन में रखी. यह भी बताया कि उक्त फ्लायओवर की अनुमानित लागत 1300 करोड की है. इसे केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजने का अनुरोध खोडके ने सदन में किया. उन्होंने राज्य शासन से भी शीघ्र उक्त फ्लायओवर को मंजूरी प्रदान करने की विनती की.
श्रीमती खोडके ने विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल सुपर स्पेशालिटी में हजारों मरीजों की स्वास्थ्य सेवा होने की उल्लेख कर राज्य के बजट में अस्पताल के लिए नियमित और भरपूर फंड के प्रावधान का अनुरोध किया. उन्होंने सदन में बताया कि पिछली बार भी राज्य शासन ने 25 करोड रूपए मंजूर किए थे. जिसमें से 12 करोड नाशिक अस्पताल को चले गये. जबकि अमरावती के सुपर अस्पताल में 7 जिलों के मरीज गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु पहुंच रहे हैं. यहां बडे ऑपरेशन हो रहे हैं. उनके आंकडे भी खोडके ने सदन में रखे. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक यहां मानधन पर सेवा दे रहे हैं. सामान्य लोगों को गंभीर बीमारियों से निजात दिला रहे हैं. उनका मानधन कई बार 12 महीने तक प्रलंबित हो रहा है. इसलिए बजट में अमरावती के सुपर अस्पताल के लिए वार्षिक प्रावधान करने का अनुरोध उन्होंने सदन में किया.
श्रीमती खोडके ने बताया कि विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में 7-8 विभाग सुचारू हैं. यहां अब तक 23340 प्लास्टिक सर्जरी ऑपरेशन हो चुके हैं. बच्चों के विभाग में 28288 ऑपरेशन हुए हैं. 49 कीडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी है. डायलीसीस का आंकडा 10 हजार से अधिक हो गया है. ऐसे में सुपर अस्पताल को भरपूर फंड देने की मांग श्रीमती खोडके ने राज्य शासन से विधानसभा में की. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश से भी गंभीर बीमारियों के मरीज यहां उपचार के लिए आते हैं.

Back to top button