अमरावती/दि.23- अचलपुर तहसील अंतर्गत पांढरी गांव में स्थित तालाब के पास स्टोन क्रशर शुरु होेने जा रहा है. लेकिन इस स्टोन क्रशर को गांव के किसान व नागरिकों का विरोध है. संबंधित स्टोन क्रशर के कारण फसलों का भारी नुकसान होगा. तालाब व डैम से केवल 50 मिटर दूरी पर यह स्टोन क्रशर शुरु होने से गांववासियों में डर का माहौल है. पांढरी ग्राम पंचायत में भी संबंधित स्टोन क्रशर के विरोध में प्रस्ताव मंजूर किया गया है. इसलिए संबंधित स्टोन क्रशर को अनुमति नहीं देने की मांग नागरिकों ने जिलाधीश को सौपे निवेदन में की.
संबंधित स्टोन क्रशर शुरु होने से तालाब व डैम को खतरा होगा. किसानों को भी इस स्टोन क्रशर से कई परेशानियों का सामना करना पडेगा. इसलिए गांव में किसी भी स्टोन क्रशर को अनुमति नहीं देने का निवेदन जिलाधीश को सौपा गया. निवेदन देते वक्त हिरालाल चिलाटी, बाबुलाल भुसुम, रामराव अखंडे, साजेराम भुसुम, मना चिलाटी, राम चिलाटी, लक्ष्मण अखंडे, रवि खडके, सुनिल अखंडे, सुरज पाटनकर, नाना तारे समेत असंख्य नागरिक उपस्थित थे.