अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल जाएगी पंढरपुर स्पेशल

वारकरियों में उत्साह

* ट्रेन फुल, संगठन करेंगे यात्रियों की खातिरदारी
अमरावती/दि. 12 – वारकरी स्पेशल अमरावती-पंढरपुर 01119 ट्रेन कल 13 जुलाई शनिवार को दोपहर 2.40 बजे सैकडों वारकरियों को उनके प्रिय पांडुरंग के आषाढी एकादशी पर्व उपलक्ष्य दर्शन हेतु प्रस्थान करेगी. रेलवे अधिकारियों ने अमरावती मंडल को बताया कि, ट्रेन को उम्दा प्रतिसाद मिला है. सभी आरक्षित बोगियां फुल हो गई है. मोटे तौर पर एक हजार से अधिक वारकरी नया अकोली स्टेशन से तीर्थयात्रा पर रवाना होंगे. ट्रेन को पश्चिम विदर्भ के सभी प्रमुख स्टेशनों मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, जलंब, नांदुरा, मलकापुर, बोदवड आदि में स्टापेज दिए गए हैं. रेलवे ने बताया कि, 7 जनरल कोच, 7 स्लीपर कोच, 2 एसी और 2 एसएलआर ऐसे 18 डिब्बों की यात्री गाडी रवाना होगी. ट्रेन के अगले दिन सुबह 9 बजे पंढरपुर पहुंचने का नियोजन है. उसी प्रकार दूसरी गाडी 16 जुलाई मंगलवार को जाएगी. उसकी भी समय सारणी और कोच पोजीशन इसी प्रकार की रहने की जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी. उल्लेखनीय है कि, आषाढी एकादशी का पर्व महाराष्ट्र का प्रमुख पर्व माना गया है. उसी प्रकार पंढरपुर की यात्रा को वारी कहा जाता है. लाखों-करोडों भाविक इसमें उत्साह से सहभागी होते हैं. अत: भाविकों की सेवा-सुविधा के लिए अनेक संगठनों द्वारा विशेष व्यवस्थाएं किए जाने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button