पहले ही दिन पांच घंटा लेट हुई पंढरपुर ट्रेन
नया अमरावती स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे रहे वारकरी
अमरावती/दि.6– आगामी 10 जुलाई को आषाढी एकादशी पर आयोजीत होनेवाली पंढरपुर यात्रा में शामिल होकर अपने आराध्य भगवान श्री विठ्ठल-रूख्मिणी का दर्शन करने हेतु वारकरी श्रध्दालुओं की सुविधा के लिए मध्य रेल द्वारा अमरावती से पंढरपुर तक 6 व 9 जुलाई को विशेष ट्रेन चलाये जाने की घोषणा की गई थी. ऐसे में कई वारकरियों ने इन विशेष रेलगाडियों का अग्रिम आरक्षण कर रखा है और कई लोग सामान्य टिकट लेकर पंढरपुर जाने की तैयारी में है. जिसके चलते आज 6 जुलाई को दोपहर 2.40 बजे पंढरपुर के लिए जानेवाली ट्रेन में सवार होने हेतु वारकरियों का हुजुम अकोली परिसर स्थित नया अमरावती रेल्वे स्टेशन पहुंचा और दोपहर 12 बजे से ही यहां पर वारकरियों का हुजूम लगना शुरू हो गया था. जिनकी अगवानी करने और उन्हें विदाई देने के लिए जिले की सांसद नवनीत राणा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अनेकों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रेल्वे स्टेशन पर मौजूद थे. लेेकिन आज पहले ही दिन यह ट्रेन कई घंटे लेट हो गई और शाम 5.30 बजे तक यह ट्रेन नया अमरावती रेल्वे स्टेशन पर पहुंची ही नहीं थी. ऐसे में सभी वारकरियोें को यहां कई घंटों तक ट्रेन के इंतजार में बैठे रहना पडा.
* अनारक्षित यात्रियों के लिए चलाई जाये स्वतंत्र ट्रेन
आज दोपहर 12 बजे से नया अमरावती रेल्वे स्टेशन पर मौजूद शहर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद तुषार भारतीय ने पंढरपुर हेतु चलाई जानेवाली विशेष ट्रेन की लेटलतीफी को लेकर केंद्रीय रेल मंत्रालय से बात की. साथ ही बताया कि, इस विशेष ट्रेन में अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों हेतु केवल चार ही डिब्बे है, जबकि अनारक्षित श्रेणीवाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. यहीं स्थिति आगामी 9 जुलाई को भी रह सकती है. ऐसे में अनारक्षित श्रेणीवाले यात्रियोें को भारी-भरकम संख्या को देखते हुए सर्वसामान्य यात्रियों को पंढरपुर लाने व ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलायी जानी चाहिए.